IPL 2020 : मुंबई की घायल पलटन जीतने को बेताब, कोलकाता से भिड़ेगी आज

By: Ankur Wed, 23 Sept 2020 09:14:29

IPL 2020 : मुंबई की घायल पलटन जीतने को बेताब, कोलकाता से भिड़ेगी आज

आज इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवे मैच में मुंबई की घायल पलटन मुंबई इंडियंस का कोलकाता नाइटराइडर्स से मैच होना हैं। हांलाकि 2013 के बाद से आजतक मुंबई कभी भी अपने पहले मैच में जीत का स्वाद नहीं चख पाई हैं। शुरुवाती हार के बाद मुंबई की पलटन जीतने को बेताब हैं। वहीँ कोलकाता नाइटराइडर्स का यह पहला मैच हैं जिसमें वे जीत से आगाज करना चाहेंगे। आज के मैच में दर्शकों को आतिशी बल्लेबाजी की जंग देखने को मिलेगी। दोनों ही टीम में ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं।

मुंबई इंडियन की ताकत

शुभमन गिल का यह तीसरा आईपीएल है जो मैदान के चारों ओर छक्के लगाने के फन में माहिर है। वहीं 'हिटमैन' रोहित शर्मा सीमित ओवरों के क्रिकेट के शहंशाह हैं और उनके तथा शुभमन के बल्ले के कौशल बीच यह जंग देखने लायक होगी। टी-20 क्रिकेट हालांकि सिर्फ बल्ले या तकनीक के कौशल तक सीमित नहीं है। इसमें दमखम की भूमिका अहम है और ऐसे में हार्दिक पांड्या और आंद्रे रसेल का मुकाबला देखने लायक होगा। फिट होकर लौटे पांड्या में सुनील नरेन और कुलदीप यादव के साथ केकेआर के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस का सामना करने का दम है।

news,news in hindi,latest news,ipl in uae,ipl 2020,ipl news,cricket news,kolkata knight riders,mumbai indians ,न्यूज़, न्यूज़ हिंदी में, लेटेस्ट न्यूज़, क्रिकेट न्यूज़, युएई में आईपीएल, आईपीएल 2020, आईपीएल न्यूज़, कोलकाता नाइटराइडर्स, मुंबई इंडियन

कोलकाता नाइटराइडर्स की ताकत

आंद्रे रसेल टी-20 क्रिकेट में इस समय सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं। पिछले सत्र में 52 छक्के लगाने वाले रसेल ने बल्लेबाजी क्रम में उन्हें नीचे भेजने पर टीम प्रबंधन की आलोचना की थी। इस बार उन्हें तीसरे नंबर पर उतारने का वादा किया गया है जो विरोधी टीमों को हलकान करने के लिेए काफी है। केकेआर के मेंटर डेविड हसी ने हाल ही में कहा था कि रसेल तीसरे नंबर पर आकर 60 गेंद खेलते हैं तो दोहरा शतक भी बना सकते हैं। केकेआर के पास इयोन मॉर्गन के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सीमित ओवरों का सर्वश्रेष्ठ कप्तान है जो दिनेश कार्तिक को सलाह दे सकता है।

दूसरी ओर मुंबई के पास नाथन कूल्टर नाइल जैसा हरफनमौला है। शनिवार को अच्छी शुरूआत के बावजूद मुंबई टीम नौ विकेट पर 162 रन ही बना सकी। ऐसे में सौरभ तिवारी की बजाय वे ईशान किशन को उतार सकते हैं। जसप्रीत बुमराह पहले मैच में चल नहीं सके और वह ज्यादा देर खराब फार्म में रहने वालों में से नहीं हैं। स्पिनर कृणाल पांड्या, राहुल चाहर और तेज गेंदबाजों के अलावा मुंबई के पास पांड्या और कीरोन पोलार्ड के रूप में अतिरिक्त गेंदबाज भी हैं।

ये भी पढ़े :

# CSK vs RR : धोनी ने मैदान पर की अंपायर से तीखी बहस, उठाए निर्णय पर सवाल, देखें VIDEO

# IPL 2020 : हार को लेकर धोनी के फैसलों और खेलने के तरीकों पर उठे सवाल

# IPL 2020 : हार से आहत हुए धोनी ने स्पिनरों को ठहराया इसके लिए जिम्मेदार!

# IPL 2020 : सुपरकिंग्स को मात देकर रॉयल्स ने दिखाया अपना दम, ये चार रहें जीत के नायक

# IPL 2020 / राजस्थान ने चेन्नई को 16 रन से हराया, सैमसन और तेवतिया जीत के हीरो

# CSK vs RR : टॉस जीतकर धोनी ने लिया पहले गेंदबाजी करने का फैसला, कोरोना से उबरे रितुराज को मिला मौका

# IPL 2020 : बीस करोड़ से ज्यादा दर्शकों के साथ पहले मैच ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com